अब दो शिफ्टों में आम लोगों के लिए खुलेगा गांधी पार्क का द्वार

जहानाबाद। स्थानीय गांधी मैदान के समीप बने गांधी पार्क का निरीक्षण जिलाधिकारी नवीन कुमार ने मंगलवार को किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 11:54 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:12 AM (IST)
अब दो शिफ्टों में आम लोगों के लिए खुलेगा गांधी पार्क का द्वार
अब दो शिफ्टों में आम लोगों के लिए खुलेगा गांधी पार्क का द्वार

जहानाबाद। स्थानीय गांधी मैदान के समीप बने गांधी पार्क का निरीक्षण जिलाधिकारी नवीन कुमार ने मंगलवार को किया। मौके पर जिलाधिकारी ने पार्क की सुरक्षा को देखते हुए दो गार्ड की प्रतिनियुक्ति किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने अभिभावकों, बच्चों तथा वृद्धजनों से पार्क की सुरक्षा की अपील की। उन्होंने कहा कि यह पार्क आपलोगों का है।यदि इस पार्क मे जिस वस्तु की क्षति होती है तो वह आपका क्षति हो रहा है। इसकी सुंदरता बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। बच्चों को खेलते वक्त पार्क में लगे फुल पतियों के पौधें पर ध्यान देने की जरूरत है। खेल-खेल में कहीं लगाए गए पौधे नष्ट नहीं हो जाए। गांधी पार्क का द्वार अब दो शिफ्टों में खोला जाएगा। सुबह 6.30 से 10 बजे तक तथा दोपहर 2.30 से 6.30 शाम तक खोला जाएगा। खोलने तथा बंद करने की जिम्मेदारी वहां प्रतिनियुक्त गार्ड को सौंपा गया है। डीएम ने कहा कि प्रतिनियुक्त गार्ड का दायित्व केवल खोलना तथा बंद करना ही नहीं होगा। वे वहां मौजूद रहकर पार्क में आए बच्चों के एक्टिविटी पर ध्यान रखेंगे। गार्ड द्वारा पहले से आए बच्चों को बाद में पहुंचे बच्चों को भी खेलने का मौका देने का आग्रह करेंगे। डीएम ने कहा कि पार्क में आए बच्चों को अपने सहयोगियों पर भी ध्यान देने जरूरत है। यदि आप ज्यादा समय से पार्क में है तो दूसरे बच्चों का भी समय दें। उन्होंने वहां मौजूद अभिभावकों से इसका ख्याल रखने का आग्रह किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि बुधवार से उंटा तथा निबंधन कार्यालय के समीप बनने वाले पार्क में काम प्रारंभ हो जाएगा। जिला प्रशासन का यह प्रयास होगा कि अतिशीघ्र इन दोनों पार्कों को भी जिलेवासियों के हवाले कर दें। इस मौके पर उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, अंचलाधिकारी संजय कुमार अंबष्ठ के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी