संवाद संकलन में कड़ी चुनौतियों का सामना करते हैं मीडियाकर्मी

स्थानीय ग्राम प्लेक्स भवन में गुरुवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित प्रेस दिवस पर संगोष्ठी को डीएम ने किया संबोधित।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Nov 2017 03:04 AM (IST) Updated:Fri, 17 Nov 2017 03:04 AM (IST)
संवाद संकलन में कड़ी चुनौतियों का सामना करते हैं मीडियाकर्मी
संवाद संकलन में कड़ी चुनौतियों का सामना करते हैं मीडियाकर्मी

जागरण संवाददाता,जहानाबाद

स्थानीय ग्राम प्लेक्स भवन में गुरुवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित परिचर्चा का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहा कि मीडियाकर्मियों को कड़ी चुनौतियों का सामना कर संवाद संकलन करना पड़ता है। उन्होंने सभी मीडियाकर्मियों को शुभकामना देते हुए कहा कि वर्तमान में मीडिया का महत्व काफी बढ़ गया है। इन्हें समाज का दर्पण तथा लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा गया है। उन्होंने कहा कि इन्हें तो नाकारात्मक तथा साकारात्मक दोनो खबरें परोसनी पड़ती है। मीडिया के सामने चुनौतियां विषयक परिचर्चा में डीएम ने कहा कि आज के दौर पर ¨प्रट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनो आवश्यक है। दोनो ही बहुत जिम्मेदारी के साथ कठिन से कठिन परिस्थिति में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इसके लिए सचेत होना होगा जो समाचार समाज को दूषित तथा प्रतिकूल दिशा में ले जा रहा है वैसे समाचारों से बचें। हमारा यह कर्तव्य हैं कि हम देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखते हुए ऐसा समाचारा प्रकाशित करे जो देश एवं समाज के हित में हो। डीएम ने यह भी कहा कि आज हमे बहुत से कार्यों एवं घटनाओं के विषय में जानकारी नहीं मिलती है। जिसमें मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा उस स्थल पर पहुंचकर सूचना संग्रह कर समाचार पत्र, टेलीविजन आदि माध्यमों से सूचना उपलब्ध कराई जाती है। इससे हमें कार्य करने में काफी सहूलियत होती है। एएसपी संजय ¨सह ने कहा कि विकासशील समाज में मीडिया के बिना परिवर्तन तथा सुधार की कल्पना नहीं की जा सकती है। डीडीसी रामरूप प्रसाद ने कहा कि आज मीडिया हमारा सहयोगी एवं सामाजिक दायित्व तथा सारोकार के प्रति पथ प्रदर्शक है। एएसपी अनिल कुमार ¨सह ने कहा कि सरकार मीडिया के लिए अनेको कार्य कर रही है। जिला प्रबंधक के अलावा एसडीओ पारितोष कुमार ने भी प्रेस दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। जिले के वरीय पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने सभी लोगों का स्वागत करते हुए विषय प्रवेश किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में हमें स्वच्छता अभियान से संबंधित कार्यक्रमों का न्यूज इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध हो जाता है। पहले के समय में हमें कहीं भी किसी न्यूज की सूचना मिलती थी तो हमें किसी फोटोग्राफर को ले जाना पड़ता था। न्यूज संवाददाता अजीत कुमार ने कहा कि परिस्थितियां तो बहुत है उससे लड़ना ही पत्रकारों की पहचान होती है। उन्होंने जिला प्रशासन से किसी घटना के बाद बाइक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। इस मौके पर सैय्यद मुसरफ पाल्लवी, रंजीत राजन,दिनेश कुमार,राकेश कुमार,राहुल समीरा आदि लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी