राहत की मांग को ले माले समर्थकों ने किया प्रदर्शन

जहानाबाद। बाढ़ पीड़ित लोगों को शीघ्र राहत पहुंचाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को यह

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 03:06 AM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 03:06 AM (IST)
राहत की मांग को ले माले समर्थकों ने किया प्रदर्शन

जहानाबाद। बाढ़ पीड़ित लोगों को शीघ्र राहत पहुंचाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को यहां माले समर्थकों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रखंड कमेटी सदस्य व सरपंच बुद्धदेव यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी के सदस्य रामबली यादव ने कहा कि फल्गू नदी की बाढ़ के कारण इस प्रखंड के दो दर्जन गांवों के लोगों को भारी क्षति हुई है। इन गांवों में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। अनाज सड़ गए तथा कई अन्य सामान पानी में बह गए। इसके कारण इन गांवों के लोग दाने-दाने के लिए तरस रहे हैं। बच्चे भूखे रहने को विवश हैं। इसके बावजूद जनप्रतिनिधि हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं। पीडि़त परिवार के लोगों को सरकार द्वारा कोई राहत सामग्री नहीं दी जा रही है। नेताओं ने मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रखंड प्रशासन को दिया। इस मौके पर अरुण बिंद, इ्रंदेश पासवान, मदन यादव, वरुण पासवान, रविरंजन पासवान, अवधेश मांझी, बाढ़न पासवान, सुरेन्द्र बिंद तथा बुंदेल रविदास आदि लोगों ने भी अपना विचार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी