सीएम के समक्ष धरना देंगे कर्मचारी संघ

जहानाबाद । बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट जिला इकाई के तत्वावधान में कन्या मध्य विद्यालय में कन्वेंशन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:58 PM (IST)
सीएम के समक्ष धरना देंगे कर्मचारी संघ
सीएम के समक्ष धरना देंगे कर्मचारी संघ

जहानाबाद । बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट जिला इकाई के तत्वावधान में कन्या मध्य विद्यालय में कन्वेंशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने किया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि महासंघ राज्य महासचिव प्रेमचंद कुमार सिन्हा उपस्थित थे। कन्वेंशन के माध्यम से आगाममी 17-18 मार्च को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन एवं धरना को सफल बनाने की रणनीति पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। राज्य महासचिव ने कहा कि सरकार शिक्षकों, कर्मचारियों, रसोइयों, आशा कर्मियों का लगातार शोषण कर रही है। शिक्षकों- कर्मचारियों को जहां 50 वर्ष में जबरन रिटायर करने की बात हो रही है वहीं रसोइयों को 50 रूपये प्रतिदिन पर गुलामी की भांति खटाया जा रहा है। आशाकर्मियों को 1000 रूपया का मामूली मानदेय नहीं दिया जा रहा है। कार्यालयों में कर्मी काम के बोझ तले दबे हुए हैं लेकिन नयी बहालियां नहीं हो रही हैं। नेता- मंत्री 75 साल में भी अपने पद पर बने रहते हैं लेकिन कर्मचारियों को 50 साल में ही सेवानिवृति करने की बात हो रही है। सरकार तमाम अनुबंध, मानदेय, संविदा कर्मियों के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रही है। नेताओं ने दो दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में भाग लेने की अपील की। भाकपा-माले के सचिव श्रीनिवास शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार शिक्षकों कर्मचारियों के लिए डबल इंजन की सरकार की जगह डबल बुलडोजर की सरकार साबित हो रही है। शिक्षकों कर्मचारियों के सपनों को लगातार चकनाचूर कर रही है। इस मौके पर रसोईया के जिलाध्यक्ष अंशु कुमारी, सचिव पुनम कुमारी, आशा की जिलाध्यक्ष सुनीता भारती, राम उदय कुमार, संजय कुमार, सुरेंद्र चौधरी, रामाधार शर्मा , कमलेश कुमार, सुदर्शन प्रसाद , गणित कुमार सहित महासंघ गोपगुट से संबद्ध सभी इकाई संगठनों के दर्जनों शिक्षक,कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी