नल जल योजना को ले मुखिया ने किया भूमि पूजन

जहानाबाद। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना को लेकर सोमवार को प्रखंड क्षेत्र की जहानाबाद। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना को लेकर सोमवार को प्रखंड क्षेत्र की जयतीपुर कुरुआ पंचायत के वार्ड संख्या 12 में भूमि पूजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 12:21 AM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 12:21 AM (IST)
नल जल योजना को ले मुखिया ने किया भूमि पूजन
नल जल योजना को ले मुखिया ने किया भूमि पूजन

जहानाबाद। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना को लेकर सोमवार को प्रखंड क्षेत्र की जयतीपुर कुरुआ पंचायत के वार्ड संख्या 12 में भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर मुखिया सुशीला देवी तथा वार्ड सदस्य मालती देवी ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत रूप से भूमि पूजन किया। मुखिया ने बताया कि नल जल योजना चालू हो जाने से सभी को शुद्ध पानी पीने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर योजना का क्रियान्वयन होने से 168 घरों में नल का जल पहुंचेगा। मुखिया ने कहा कि स्वच्छ पेयजल से कई प्रकार की बीमारियां दूर हो जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के तहत हर घर नल का जल पहुंचाने का कार्य चल रहा है। इस कार्य में सभी का सहयोग जरुरी है। इस मौके पर सचिव रौशन कुमार, पूर्व मुखिया हरे कृष्ण कुमार, रामानंद प्रसाद केशरी, अतुल चंद्र कश्यप, शंभु कुमार, पंच सुधा देवी, किरण देवी, प्रदीप प्रसाद, दिनेश चौधरी, मिश्री साव, हरि साव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी