ईंट पत्थर से कूंचकर छात्र की हत्या

जहानाबाद। स्थानीय मौर्य नगर मोहल्ले में मंगलवार की रात ईंट पत्थर से कुचलकर एक छात्र की निर्मम हत्या कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 12:14 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 12:14 AM (IST)
ईंट पत्थर से कूंचकर छात्र की हत्या
ईंट पत्थर से कूंचकर छात्र की हत्या

जहानाबाद। स्थानीय मौर्य नगर मोहल्ले में मंगलवार की रात ईंट पत्थर से कुचलकर एक छात्र की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस बुधवार को सवेरे जिला कृषि कार्यालय परिसर से उसके शव की बरामदगी की है। शव के समीप से छड़ लगी एक रस्सी की भी बरामदगी की गई है। जबकि वहां पर काफी खून भी गिरा हुआ था। इस घटना की जानकारी मिलते ही उस मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। पुलिस अधीक्षक मनीष तथा नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ¨सह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने कहा कि इसकी हत्या कर दी गई है जिसकी छानबिन की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंचकर जांच पड़ताल की है। अब तक इसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया और उसे परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंटू कुमार गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के जफरा टोला भत्तन बिगहा का रहने वाला था। उसके पिता अर¨वद यादव मौर्य नगर में किराए के मकान में रहते थे और को¨चग चलाते थे। मंटू उसी मोहल्ले की निर्मल सहाय नामक महिला के घर के दो मंजिले कमरे को किराए में ले रखा था और उसी में रहकर इंटर की पढ़ाई करता था। मकान मालकिन अपने परिवार के लोगों के साथ चेन्नई चली गई थी जिसके कारण वह अपने कमरे में अकेले था। पुलिस के अनुसार जिस कमरे में वह रह रहा था वहां भी खून गिरा हुआ था जबकि चार डिस्पोजल ग्लास के साथ ही नमक मीर्च भी मिला था। परिजनों के अनुसार वह अपने पिता के मकान से खाना खाकर वहां सोने के लिए चला गया था। बुधवार को सवेरे जिला कृषि कार्यालय परिसर से उसके शव की बरामदगी हुई। उसके गले में भी निशान पाए गए हैं जबकि ईंट पत्थर से कुचल दिए जाने के कारण चेहरा भी विभत्स हो गया था।

chat bot
आपका साथी