गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों पर रखें विशेष नजर : एसपी

जहानाबाद। स्थानीय पुलिस कार्यालय में गुरुवार को आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक मनीष ने पुलिस पदाधिकारियों से पैक्स चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने की आशंका वाले लोगों को चिन्हित करने तथा उनलोगों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 12:05 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:16 AM (IST)
गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों पर रखें विशेष नजर : एसपी
गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों पर रखें विशेष नजर : एसपी

जहानाबाद। स्थानीय पुलिस कार्यालय में गुरुवार को आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक मनीष ने पुलिस पदाधिकारियों से पैक्स चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने की आशंका वाले लोगों को चिन्हित करने तथा उनलोगों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव को संपन्न कराना है। ऐसी परिस्थिति में जिसके द्वारा भी गड़बड़ी फैलाने की जानकारी मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने में लापरवाही नही बरतें। एसपी ने कहा कि मतदाताओं को इस बात के लिए आश्वस्त करें कि वे निर्भिक होकर मतदान में हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि संदेहास्पद लोगों के विरूद्ध धारा-107 की कार्रवाई करें साथ ही बांड भी भरवाएं। मामले के निष्पादन में तेजी लाए जाने का निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि इस बात पर ध्यान रखें कि जिस थाने में जितने मामले प्रतिवेदित होते हों उससे अधिक का निष्पादन होना चाहिए। जब निष्पादन होगा तो अभियुक्त भी पकड़े जाएंगे। उन्होंने थानों में लंबित कुर्की तथा वारंट की तामिला प्राथमिकता के आधार पर किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि शराब के खिलाफ संचालित अभियान को जारी रखें। एसपी ने अनुजाति तथा पॉक्सो के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस गश्ती तेज करें साथ ही थानों में संतरी ड्यूटी को चुस्त करें। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात भूषण श्रीवास्तव के अलावा सभी थाना व ओपी अध्यक्ष मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी