जहानाबाद ने पटना को 82 रनों से दी करारी शिकस्त

जहानाबाद। प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को पटना तथा जहानाबाद के बीच मुकाबला हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 11:47 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 11:47 PM (IST)
जहानाबाद ने पटना को 82 रनों से दी करारी शिकस्त
जहानाबाद ने पटना को 82 रनों से दी करारी शिकस्त

जहानाबाद। प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को पटना तथा जहानाबाद के बीच मुकाबला हुआ। जहानाबाद के स्टार बल्लेबाज सूरज राठौर के शतकीय पारी के बदौलत पटना को हराने में इस टीम को सफलता मिली। टॉस जीतकर जहानाबाद के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि जहानाबाद की शुरूआत बेहद खराब रही। सात बल्लेबाज मात्र 61 रन के योग पर ही पवेलियन लौट गए। टीम पूरी तरह से संकट में फंसती नजर आ रही थी। इसी बीच सूरज राठौर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। उन्होंने मैदान के चारो ओर चौके-छक्के की बरसात कर दी। 12 छक्के तथा 13 चौके के बदौलत उन्होंने 158 रनों की पारी खेली। इस आतिशी पारी के कारण जहानाबाद की टीम 272 रन का मजबूत लक्ष्य दिया। जिसे पीछा करने उतरी पटना की टीम 190 रन पर ही ऑलआउट हो गई। जहानाबाद की ओर से रोहित राय ने 22 रनों की पारी खेली। वहीं पटना की ओर से सबसे अधिक प्रकाश ने 31, अमित ने 30 तथा वैभव ने 20 रन बनाए। पटना के गेंदबाज आदित्या को तीन तथा सूरज कश्यप को दो विकेट मिले। जहानाबाद की ओर से गेंदबाजी कर रहे चंदन यादव ने चार, सूरज राठौर ने दो तथा रोहित और शिवराज को एक-एक विकेट हासिल हुआ। मैच में शानदार शतकीय पारी और दो विकेट प्राप्त करने के कारण सूरज राठौर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। यह जहानाबाद की लगातार दूसरी जीत है। बुधवार को वैशाली तथा मुंगेर के बीच मैच का आयोजन होगा। पुरस्कार वितरण वार्ड पार्षद राजेश कुमार पप्पु ने किया।

chat bot
आपका साथी