जब मेरे आवास में यह स्थिति तो शहर का क्या होगा

जिलाधिकारी मनोज कुमार ¨सह ने नगर परिषद क्षेत्र में हाल के दिनों में लाखों रुपये की लागत से खरीदे गए फा¨गग मशीन के खराब रहने पर कार्यपालक पदाधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब मेरे आवास में मच्छरों का इतना प्रकोप है तो शहर के विभिन्न मुहल्लों की क्या स्थिति होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 03:03 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 03:03 AM (IST)
जब मेरे आवास में यह स्थिति तो शहर का क्या होगा
जब मेरे आवास में यह स्थिति तो शहर का क्या होगा

जहानाबाद। जिलाधिकारी मनोज कुमार ¨सह ने नगर परिषद क्षेत्र में हाल के दिनों में लाखों रुपये की लागत से खरीदे गए फा¨गग मशीन के खराब रहने पर कार्यपालक पदाधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब मेरे आवास में मच्छरों का इतना प्रकोप है तो शहर के विभिन्न मुहल्लों की क्या स्थिति होगी। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को खराब पड़े फा¨गग मशीन को शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश देते हुए कहा कि उसे ठीक कराकर सभी मुहल्लों में फा¨गग कराएं। दरअसल बिहार दिवस की तैयारियों की समीक्षा के दौरान डीएम ने समारोहों स्थल सहित विभिन्न स्थानों पर जब नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को फा¨गग कराने का निर्देश दिया तो जवाब मिला कि मशीन खराब है। फिर क्या था डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी की क्लास लेते हुए कहा कि चंद दिन पहले ही मशीनों की खरीददारी हुई थी अभी तो मशीन गारंटी पीरियड में होगी। खराब मशीनों को एक्सचेंज करें या उसे दुरुस्त कराएं। डीएम ने यह भी निर्देश दिया था कि जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग से भाड़े पर मशीन लेकर नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को मच्छरों से मुक्ति दिलाएं। डीएम के आदेश के बावजूद अभी तक नगर परिषद क्षेत्र के किसी भी मुहल्ले में फा¨गग नहीं कराया गया है। लोगों को मच्छरों के प्रकोप के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई मुहल्लों में तो लोगों ने फा¨गग मशीन देखा भी नहीं है।

chat bot
आपका साथी