केंद्र पर रहेगी हेल्थ डेस्क की भी व्यवस्था

जहानाबाद विधानसभा चुनाव में इस वर्ष मतदान केंद्र पर कुछ अलग ही नजारा दिखने वाला है। अक्सर कें

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 01:29 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:04 AM (IST)
केंद्र पर रहेगी हेल्थ डेस्क की भी व्यवस्था
केंद्र पर रहेगी हेल्थ डेस्क की भी व्यवस्था

जहानाबाद

विधानसभा चुनाव में इस वर्ष मतदान केंद्र पर कुछ अलग ही नजारा दिखने वाला है। अक्सर केंद्रों पर महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था की जाती थी लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण हेल्प डेस्क के अलावा हेल्थ डेस्क की व्यवस्था रहेगी। इतना ही नहीं मतदाताओें को थर्मल स्कैनिग से भी गुजरना पड़ेगा। उक्त बातें निर्वाचन-सह-जिलाधिकारी नवीन कुमार,पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी तथा उपविकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से मतदाताओं से अपने मतदान को लेकर निश्चित रहने को कहीं। केंद्रों पर वायरस से बचाव को लेकर सभी तरह की तैयारियां की गई है। लोकतंत्र के महापर्व में सभी जिलेवासी भागीदार बनें। मतदान केंद्रों पर पेयजल, रौशनी ,रैम्प,शौचालय ,मास्क,सैनेटिईजर,ग्लवस इत्यादि की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। चुनाव में मतदाताओं से भयमुक्त होकर मास्क को अपनी ढाल बनाकर शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए 28 अक्टूबर को मतदान कर लोकतंत्र में अपनी आस्था का रिकॉर्ड स्थापित करें एवं अपनी मनचाही सरकार बनाने में भागीदार बनें। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी जिलेवासियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि केंद्रों पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। केंद्रों पर पैरामिलिटरी फोर्स तैनात की जा रही है। किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है। भयमुक्त होकर अपना मतदान करें और यदि कोई डराता,धमकाता है तो प्रशासन को तुरंत इसकी सूचना दें। प्रशासन भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव के लिए तत्पर है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचन के पूर्व सैनेटाईजेशन किया जाएगा। कर्मियों को सैनेटाईजर, ग्लवस,मास्क, और पीपीई किट उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से डरे नही अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें।

chat bot
आपका साथी