चुनाव पाठशाला में मिला मतदान का टास्क

जहानाबाद जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कैलेंडर के तहत सदर प्रखंड के उच्च विद्यालय मांदिल में स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 11:48 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 06:09 AM (IST)
चुनाव पाठशाला में मिला मतदान का टास्क
चुनाव पाठशाला में मिला मतदान का टास्क

जहानाबाद : जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कैलेंडर के तहत सदर प्रखंड के उच्च विद्यालय मांदिल में स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित यूथ आईकॉन अमित कुमार ने युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं अपने आस पड़ोस के लोगों को जागरूकता को लेकर प्रेरित करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि आप सभी युवा अपने- अपने गांव के पंचायत में डोर-टू- डोर मतदाता जागरूकता चलाएं। अगर किसी तरह का कोई परेशानी हो तो मतदाता संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पाठशाला का आयोजन स्काउट मास्टर रवीश कुमार द्वारा किया गया। स्काउट मास्टर ने कहा कि प्रदेश में भारत स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार के निर्देशानुसार प्रत्येक विद्यालय के स्काउट एवं गाइड तथा स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन को संपर्क कर मतदाता जागरूकता के लिए प्रेरित किया जा रहा है

chat bot
आपका साथी