फूल महुआ लदा टाटा मैजिक जब्त

इस सिलसिले में वाहन के मालिक व चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों में वाहन म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 08:55 PM (IST)
फूल महुआ लदा टाटा मैजिक जब्त
फूल महुआ लदा टाटा मैजिक जब्त

इस सिलसिले में वाहन के मालिक व चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों में वाहन मालिक व घोसी थाना क्षेत्र के कोरमा गांव निवासी श्रीकांत कुमार तथा चालक सुबोध कुमार शामिल हैं। उत्पाद अधीक्षक सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि अत्यंत ही गुप्त सूचना मिली थी कि खिजरसराय की ओर से एक वाहन पर भारी मात्रा में शराब आ रहा है। सूचना के आधार पर एसआई शिखा रानी के नेतृत्व में छापेमार दल को धराउत गांव के समीप भेजा गया।इसी बीच एक टाटा मैजिक को आते हुए देखा गया। वाहन को रोकवाकर जब तलाशी ली गई तो चावल के नौ बोरे से छिपाकर 15 बोरा फूल महुआ की बरामदगी की गई। उन्होंने बताया कि उनलोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी