किसान सलाहकारों ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान

जहानाबाद। मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी सरेन तथा पश्चिमी सरेन पंचायत में मंगलवार को किसान स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 09:43 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 09:43 PM (IST)
किसान सलाहकारों ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान
किसान सलाहकारों ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान

जहानाबाद। मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी सरेन तथा पश्चिमी सरेन पंचायत में मंगलवार को किसान सलाहकारों ने मतदाता जागरुकता अभियान चलाकर लोगों से 28 अक्टूबर को वोट देने की अपील की। किसान सलाहकार नंदकिशोर कुमार के नेतृत्व में संचालित जागरुकता अभियान में सलाहकार किसानों के पास जाकर लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बनने की अपील की। इस दौरान उनलोगों ने कहा कि हर हाल में अपना वोट डालें। वोट देने से ही अच्छी सरकार का गठन हो सकता है। उनलोगों को समझाया गया कि प्रत्येक वोट का लोकतंत्र में कितना महत्व है। इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। सलाहकारों ने कहा कि मतदान केंद्र पर संक्रमण से बचाव को लेकर सभी व्यवस्था रहेगी। आपलोग घर से मास्क पहनकर मतदान केंद्रों पर जाएं और अपना अपना वोट डालें।

chat bot
आपका साथी