मामले के निष्पादन में नहीं बरतें लापरवाही

काको जहानाबाद। प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर की अध्यक्षता में बैंक कर्मियों की बैठक आयोजित की गई ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 10:35 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 10:35 PM (IST)
मामले के निष्पादन में नहीं बरतें लापरवाही
मामले के निष्पादन में नहीं बरतें लापरवाही

काको, जहानाबाद। प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर की अध्यक्षता में बैंक कर्मियों की बैठक आयोजित की गई ।

इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री मृदा ऋण, कृषि ऋण, केसीसी ऋण पेंशन सहित अन्य जन कल्याणकारी योजना संबंधी कार्यों की जानकारी ली एवं लंबित कार्यों को जल्द करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार सरकार की योजनाओं को बैंक के द्वारा सुचारू रूप से चलाने तथा प्रधानमंत्री मृदा ऋण सहित अन्य ऋण की स्थिति एवं पेंशन संबंधी परेशानी से निजात पाने को लेकर बैठक में विचार-विमर्श कर मामले का निष्पादन करने पर बल दिया गया।. बैठक में प्रखंड के सभी बैंकों के कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी