संसाधन की मांग को ले आंदोलन का निर्णय

जहानाबाद। स्थानीय कोर्ट एरिया स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 05:31 PM (IST)
संसाधन की मांग को ले आंदोलन का निर्णय
संसाधन की मांग को ले आंदोलन का निर्णय

जहानाबाद। स्थानीय कोर्ट एरिया स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पिछले कई दिनों से सदर अस्पताल में बंद पड़े एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड एवं दवाओं की कमी को लेकर आंदोलन का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के सबसे बड़े इस अस्पताल में सुविधाओं की घोर कमी है। जिसके कारण मरीज व उनके परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यदि एक सप्ताह के भीतर इन असुविधाओं को दूर नहीं किया गया तो इस मांग को लेकर 11 जून को धरना दिया जाएगा। बैठक में वरूण कुमार, अविनाश कुमार, नीरज कुमार, विपीन बिहारी, नाजिश इमाम, मिथिलेश कुमार, अरूण कुमार, आकाश मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी