सभी मतदान केन्द्रों पर तैनात रहेंगे सीपीएमएफ

अरवल। जिला प्रशासन द्वारा कुर्था एवं अरवल विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अि

By Edited By: Publish:Mon, 21 Sep 2015 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2015 09:59 PM (IST)
सभी मतदान केन्द्रों पर तैनात रहेंगे सीपीएमएफ

अरवल। जिला प्रशासन द्वारा कुर्था एवं अरवल विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना की प्रति दोनों विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के सूचना पट पर लगा दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। दोनों विधानसभा क्षेत्रो ंके भेद टोलों की पहचान करते हुए कमजोर वर्ग के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। भयमुक्त वातावरण के लिए सीपीएमएफ के जवानों द्वारा लगातार एरिया डोमिनेशन का कार्य किया जा रहा है। दोनों पदाधिकारियों ने बतायाकि अभी तक जिले में तीन सीपीएमएफ की कंपनियां पहुंच गयी है। कुल पचास सीपीएमएफ की कंपनी चुनाव में तैनात रहेंगी। नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्रों पर दो चार एवं सामान्य मतदान केन्द्रों पर एक चार के जवान तैनात रहेंगे। पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि नामांकन के दरम्यान वर्जित एरिया के अंदर वाहनों का प्रवेश नहीं हो सकेगा। प्रत्याशियों को पैदल ही नामांकन कार्यालय तक जाना होगा। राष्ट्रीय दल के प्रत्याशियों के साथ चार व्यक्ति को प्रवेश करने की अनुमति दी गयी है। स्वतंत्र व गैर मान्यता प्राप्त दल के प्रत्याशियों के साथ दस लोगों को जाने की अनुमति है। नामांकन कार्यालय के सौ मीटर के दायर मे अन्य लोगों एवं वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। प्रत्याशियों को सभा या जुलूस के लिए सिंगल विंडो से अनुमति लेना पड़ेगा। इसके लिए चौबीस घंटा पहले आवेदन देना होगा। नामांकन कार्यालय में सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाये गये हैं। पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में एक सामान्य, एक व्यय, एक पुलिस एवं एक जागरुकता प्रेक्षक की प्रतिनियुक्त निर्वाचन आयोग द्वारा की गयी है । सभी क्रिटिकल एवं नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है। जागरुकता के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। डीएम ने बताया कि पेड न्यूज पर नियंत्रण एवं अनुश्रवण हेतु मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। विधानसभा चुनाव के प्रभारी बनाने के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन करते हुए नोडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है। स्थापित कंट्रोल व हेल्प लाइन नम्बर पर कोई भी व्यक्ति सुझाव या शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पदाधिकारियों ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। मौके पर डीएसओ अशोक कुमार त्रिपाठी, अनुमंडल पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार,डीएसपी संतोष कुमार, डीडब्लूओ दिलेन्द्र कुमार, डीपीआरओ महफूज आलम, सत्येन्द्र प्रसाद सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी