समन्वय समिति की बैठक में क‌र्इ्र विषयों पर चर्चा

जहानाबाद। प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्रामप्लेक्स भवन के सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास एवं समन्वय

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 03:08 AM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 03:08 AM (IST)
समन्वय समिति की बैठक में क‌र्इ्र विषयों पर चर्चा

जहानाबाद। प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्रामप्लेक्स भवन के सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास एवं समन्वय समिति की बैठक आयोजित कर कई विषयों पर गंभीर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी बब्लू कुमार ने की।

बीडीओ श्री कुमार ने बतायाकि बैठक में सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के अलावे आंगनबाड़ी केन्द्र व स्कूल से संबंधित योजनाओं के कार्यान्वयन पर चर्चा की गई।उन्होंने प्रखंड एवं पंचायत के कर्मियों के बीच आपसी सहयोग तथा इसके कार्यान्वयन में आ रहे कठिनाईयों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। बीडीओ ने बताया कि पंचायत स्तरीय कर्मियों को अपने अपने मुख्यालय में रहकर जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर योजनाओं को वास्तविक धरातल पर कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में सीओ सुमन सहाय, सीडीपीओ कुमारी शोभा,बीईओ आशीष कुमार गुप्ता, महिला पर्यवेक्षिका पूनम सहाय, आभा कुमारी, संजीत कुमार, अनिल कुमार चंद्रावती देवी हेमंती देवी, प्रेमचंद्र मांझी, पंचायत सचिव, विकास मित्र, पंचायत रेाजगार सेवक आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी