छठ व्रतियों को नहीं हो कोई परेशानी इस पर रहेगा ध्यान

जहानाबाद। सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Oct 2019 12:56 AM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 06:16 AM (IST)
छठ व्रतियों को नहीं हो कोई परेशानी इस पर रहेगा ध्यान
छठ व्रतियों को नहीं हो कोई परेशानी इस पर रहेगा ध्यान

जहानाबाद। सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित लेागों को पेयजल,बैरिकेटिग,स्वास्थ्य टीम,सुरक्षा,सीसीटीवी लगाने की जानकारी दी गई। समाजसेवी एवं पूर्व मुखिया राजीव कुमार की मांग पर चलंत शौचालय की व्यवस्था करने पर सहमति बनी । मंदिर कमेटी सह छठ पूजा सेवा समिति के सदस्यों ने सभी वर्ग के लेागों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही ।समिति के सदस्यों ने तन मन धन से छठ पूजा में छठ व्रतियों के लिए व्यवस्था देने की बात कही साथ ही घाट की साफ-सफाई आदि करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख उमेश कुमार,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी शम्भूनाथ सुधाकर,बिधुत कनीय अभियंता मिथलेश कुमार,काको पश्चमी पंचायत सचिव,रौशन वर्मा,जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार विद्यार्थी,मंटू शर्मा,विकाश गुप्ता,स्वास्थ प्रबंधक लालबाबु सिंह समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी