31अक्टूबर तक जोड़े, हटाए व संशोधित किए जाएंगे नाम

जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बुधवार को संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर डीएम।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Oct 2017 08:18 PM (IST) Updated:Wed, 04 Oct 2017 08:18 PM (IST)
31अक्टूबर तक जोड़े, हटाए व संशोधित किए जाएंगे नाम
31अक्टूबर तक जोड़े, हटाए व संशोधित किए जाएंगे नाम

जहानाबाद। जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बुधवार को संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर डीएम सह •िाला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार 01 जनवरी, 2018 की अहर्ता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 04 से 31 अक्टूवर, 2017 तक चुनाव आयोग के निदेशानुसार जिले में नये निर्वाचको के नाम जोड़ने, उनमें संशोधन करने तथा अनावश्यक नाम हटाने के कार्य किय जाएगें। उन्होंने बताया कि 11 तथा 18 अक्टूवर, 2017 को ग्राम सभा/ स्थानीय निकायों में बैठक कर मतदाता सूची के नामों को पढ़ कर उनका सत्यापन किया जाएगा। सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान चला कर 14 तथा 21 अक्टूवर को सभी बीएलओ मतदाताओं से नाम जोड़ने, हटाने, संशोधित करने संबंधी प्रपत्र प्राप्त करेंगे। उन्होंने जिले के मतदाताओं को इस विशेष अभियान का लाभ उठाने का अनुरोध किया। विशेष कर 18-19 वर्ष के मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं मृत व स्थानांतरित मतदाता का नाम विलोपित करने में जिलेवासियों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी, 2018 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। डीएम ने बताया कि जिले में महिला मतदाताओं की संख्या- 361477, पुरूष मतदाताओं की संख्या- 400860, अन्य की संख्या-22 सहित कुल 762359 मतदाता है। कुल सर्विस वोटर 3248 है। जिलाधिकारी ने बताया कि 04 से 31 अक्टूबर तक अहर्ता रखने वाले निर्वाचक दावा/आपत्ति दाखिल कर सकते है। आयोग के निदेशनुसार 11 व 18 अक्टूबर, 2017 को ग्राम सभा/ स्थानीय निकाय कि बैठक कर उस बैठक में मतदाता सूची के संबंधित भाग/प्रभाग को पढ़े जाने एवं नामो के सत्यापन की तिथि निर्धारित की गई है। 14 एवं 21 अक्टूबर को सभी मतदान केन्द्र पर विशेष अभियान के तहत सभी बी.एल.ओ. अपने मतदान केन्द्र पर प्रपत्र- 6, 7, 8 एवं 8क के साथ उपस्थित रहेंगे एवं मतदाताओं को दावा/आपति दाखिल करने में उन्हें सहयोग करेंगे। 01 से 30 नवम्बर के बीच प्राप्त दावे/आपत्ति का निष्पादन संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार व्यापक पैमाने पर करने हेतु स्वीप गतिविधियां चलायी जा रहीं है। इसके अन्तर्गत पूरे जिले में सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग/फ्लैक्स का संस्थापन कराया जा रहा है। सभी स्कूल कॉलेजों में पूर्व से नियुक्त कैम्पस एम्बेस्डर के माध्यम से संक्षिप्त पुनरीक्षण की जानकारी दी जा रही है। साथ हीं जिले में साईकिल रैली, नुक्कड़ नाटक एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किये जाऐंगे है। जिला स्तर पर सम्पर्क केन्द्र -सह- टॉल फ्री नंबर 1800-345-1605 है। जिस पर सम्पर्क किया जा सकता है। पत्रकार सम्मेलन में उप निर्वाचन पदाधिकारी आर0के0 कर्मशील, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी शंभू नाथ झा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी