भाजपा की बैठक मे बढ़ते अपराध पर चिंता

जहानाबाद । भाजपा मंडल इकाइयों की बैठक में बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त की गयी। बैठक में ने

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 08:15 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2016 08:15 PM (IST)
भाजपा की बैठक मे बढ़ते अपराध पर चिंता

जहानाबाद । भाजपा मंडल इकाइयों की बैठक में बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त की गयी। बैठक में नेताओं ने कहा कि दिनोंदिन बढ़ रहा अपराध चिंता का विषय है। इसके लिए सभी लोगों को एकजुट होकर प्रतिरोध करना चाहिए। उतरी काको मंडल की बैठक स्थानीय विष्णु मंदिर धर्मशाला में संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मंडल प्रभारी दधिबल शर्मा उपस्थित थे। काको दक्षिणी में कृष्णकांत राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रभारी कुमार अवधेश मौजूद थे। मोदनगंज मंडल की बैठक रवि रंजन की अध्यक्षता में हुई जिसमें ज्योतिमणि उपस्थित थीं। नेताओं ने अपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हाल के दिनों में हुई घटनाओं ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। नेताओं द्वारा राजबल्लभ यादव कांड, सचदेवा हत्याकांड, सिवान में पत्रकार की हत्या, टॉपर घोटाला, अनुजा छात्रवृत्ति में घोटाला एवं शहर में अपहरण के बाद युवक की हत्या मामलों की चर्चा करते हुए जंगल राज की वापसी का आरोप लगाया गया। बैठक में चुनाव प्रभारी सह जिलाध्यक्ष पूनम सिंहा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अजीत शर्मा, रामजन्म शर्मा, मंजू कुमारी, अवधेश कुमार, योगेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे। प्रवक्ता मणिभूषण शर्मा ने बताया कि 28 जून को बाला जी रेस्ट हाउस में जिलाध्यक्ष के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होगी।

chat bot
आपका साथी