देखते बन रहा वाणावर की छटा

जहानाबाद। सावन के महीने में वाणावर की छटा देखते बन रही है। लालिमा लिए सुर्य की किरणे

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 10:59 PM (IST)
देखते बन रहा वाणावर की छटा

जहानाबाद। सावन के महीने में वाणावर की छटा देखते बन रही है। लालिमा लिए सुर्य की किरणें बादलों की ओट में छिपने को बेताब होती है और इधर पतालगंगा दूधिया रौशनी से जगमगा उठता है। बाबा सिद्घेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करने बाले श्रद्घालुओं से वाणावर की पहाडी इलाका पटी रहती है। वहीं दुसरी ओर पूजा पाठ के बाद पिकनीक का आनन्द उठाते लोग देखे जाते हैं। परिवारं और मित्रों के साथ मिलकर तरह तरह के व्यंजन बनाकर लोग पुरा दिन मस्ती में गुजार देते हैं। दिन कैसे कट जाता है पता ही नहीं चलता। आस्था के साथ साथ पिकनीक का काकटेल यहां सावन की महीने में खुब देखने को मिल रहा है। सफाई कर्मियों की सक्रियता के कारण गंदगी की झलक अपेक्षाक्त नहीं ही मिलती है। स्वास्थ्य एवं सुरक्षा व्यवस्था इस बार पूरी तरह व्यवस्थित दिखती है। दरअसल श्रावणी मेले को लेकर यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त पहूच रहे हैं। जिनमें कई ऐसे हैं जो पुजा पाठ के बाद परिवारों के साथ पूरा दिन यहां व्यतित करते हैं। खाना बनाने के सारे साजोसामान के साथ यहां पहूंचते हैं। वाणावर की प्राक्तिक छटा के बीच खाने खिलाने का दौर चलता है। बच्चे खेलने में मस्त और बडे भोजन बनाने में। फिर एक साथ बैठकर खाने का आनन्द लोगों को खुब भाता है।

chat bot
आपका साथी