अचंल कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फाइलें खाक

जहानाबाद। स्थानीय अंचल कार्यालय में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण कई प्रमुख संचिकाएं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 08:36 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 08:36 PM (IST)
अचंल कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फाइलें खाक
अचंल कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फाइलें खाक

जहानाबाद। स्थानीय अंचल कार्यालय में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण कई प्रमुख संचिकाएं जलकर खाक हो गई। इस सिलसिले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जानकारी मिलते ही प्रखंड प्रमुख जितेश कुमार, विनय कुमार विद्यार्थी तथा सुरेंद्र कुमार आदि लोग वहां पहुंचे। अगलगी की इस घटना में अंचल कार्यालय के लोक शिकायत निवारण पंजी, अभिलेख, मापी पंजी सहित कई प्रमुख संचिका जलकर राख हो गई है। जब अंचल कार्यालय के अनुसेवक श्रवण कुमार मुख्य द्वार खोलकर अन्य कमरों को खोलने लगा तो देखा कि धुआं से भरा हुआ है। उसने तत्काल खिड़की खोलकर पानी डाला। साथ ही वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। हालांकि अंचल कार्यालय के तमाम अधिकारी एवं कर्मी शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात बता रहे हैं लेकिन इस क्षेत्र में कई प्रकार की चर्चा है। कार्यालय में एक कनेक्शन के साथ एमसीबी स्वीच का प्रयोग किया गया है जो शॉर्ट सर्किट होते ही विद्युत विच्छेद कर देता है। ऐसे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना को लोग पचा नहीं पा रहे हैं। शनिवार को जिलाधिकारी को अंचल कार्यालय का निरीक्षण करना था लेकिन वे अपने जगह एसडीओ को भेजे थे। कहा जा रहा है कि एसडीओ द्वारा कई त्रुटियां पाई गई थी। अनुमंडल पदाधिकारी कई फाइल लेकर अपने साथ भी गए हैं। इस संबंध में उन्होंने बताया कि उन्हें भी आग लगाने की घटना की जानकारी मिल रही है लेकिन जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आग कैसे लगी।

chat bot
आपका साथी