पीडि़त से मिल राहुल ने दी सांत्वना

जहानाबाद। घोसी विधायक राहुल कुमार ने सोमवार को उतरसेरथू निवासी गांव पहुंचकर पूर्व विधायक सह जदयू के

By Edited By: Publish:Mon, 03 Aug 2015 09:47 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2015 09:47 PM (IST)
पीडि़त से मिल राहुल ने दी सांत्वना

जहानाबाद। घोसी विधायक राहुल कुमार ने सोमवार को उतरसेरथू निवासी गांव पहुंचकर पूर्व विधायक सह जदयू के वरिष्ठ नेता कृष्णनंदन वर्मा के समधी रामस्वरुप महतो की पत्‍‌नी के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि उनके निधन से उन्हें व्यक्ति गत तौर पर क्षति हुयी है। उन्होंने वर्मा जी के समधी से मिलकर ढांढ़स बधाया। फिर विधायक अपने दल के साथ उतरसेरथू निवासी अमरचंद्रवंशी से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। यहां बताते चले कि अमर चंद्रवंशी की पत्‍‌नी की मौत सांप काटने से हो गयी थी। इसके उपरांत वे उतरसेरथू में जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके निपटारे के लिए आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया रंजय कुमार सिंह उर्फ सिंह के अलावे कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी