1470 लाभुकों को मिली पेंशन की राशि

जहानाबाद। सदर प्रखंड के तीन तथा रतनी फरीदपुर प्रखंड के दो प्रखंडों में सोमवार को शिविर लगाकर चौदह सौ

By Edited By: Publish:Mon, 03 Aug 2015 09:23 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2015 09:23 PM (IST)
1470 लाभुकों को मिली पेंशन की राशि

जहानाबाद। सदर प्रखंड के तीन तथा रतनी फरीदपुर प्रखंड के दो प्रखंडों में सोमवार को शिविर लगाकर चौदह सौ सतर पेंशनधारियों के बीच उन्नतीस लाख चालीस हजार रुपये वितरित किए गए।

सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. नौशाद आलम सिद्दकी ने बताया कि सिकरिया, सेवनन तथा मांदे विगहा पंचायत भवन परिसर में शिविर लगाकर नौ सौ पेंशनधारियों के बीच अठारह लाख रुपये वितरित किए गए। बीडीओ ने बताया कि सेवनन पंचायत भवन परिसर में जिन पेंशनधारियों को आधार कार्ड नहीं बना था उनलोगों का आधार कार्ड भी बनाया गया। इसी प्रकार रतनी फरीदपुर प्रखंड के पंडौल तथा मुरहारा पंचायत भवन में शिविर लगाकर पांच सौ सतर पेंशनधारियों के बीच ग्यारह लाख चालीस हजार रुपये वितरित किए गए। बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि वितरण कार्य में पंचायत सचिव, टोला सेवक, विकास मित्र तथा ग्रामीण आवास सहायकों को लगाया गया था। दोनों बीडीओ ने वितरण स्थल का निरीक्षण भी किया।

chat bot
आपका साथी