धूमधाम से मनाया जा रहा सलाना उर्स

जहानाबाद। हजरत मखदुम सैयद शाह समसुद्दीन रहमतुल्लाहे का 628वां सलाना उर्स धूमधाम से मनाया जा रहा है।

By Edited By: Publish:Sun, 28 Jun 2015 09:32 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2015 09:32 PM (IST)
धूमधाम से मनाया जा रहा सलाना उर्स

जहानाबाद। हजरत मखदुम सैयद शाह समसुद्दीन रहमतुल्लाहे का 628वां सलाना उर्स धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह 28 एवं 29 जून तक आयोजित व तीन जून को संपन्न होगा। प्रत्येक वर्ष की भांति साही मुहल्ले में स्थित मखदुमशाह के मजार परिसर में उर्स का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर लोग मजार पर मन्नत मांगते हैं। मो. जाहिद हुसैन ने बताया कि मौके पर आयोजित मेले में काफी संख्या में लोग दुर दुर से पहुंचते हैं। इस अवसर पर 9.30 बजे महफिल सभा का आयोजन होगा। जिसमें जानकार लोगों द्वारा विचार व्यक्त किया जायेगा। उर्स को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है। मेले में चरखी, झुले सहित कई अन्य मनोरंजन के साधन उपलब्ध हैं। बच्चे व महिलाएं इसका लुत्फ उठा रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा उर्स को ले सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया गया है।

chat bot
आपका साथी