पंस की बैठक में हुयी विकास कार्र्यो की समीक्षा

जागरण संवाददाता, जहानाबाद स्थानीय सदर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख सुम

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 09:34 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 09:34 PM (IST)
पंस की बैठक में हुयी विकास कार्र्यो की समीक्षा

जागरण संवाददाता, जहानाबाद

स्थानीय सदर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख सुमंती देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बीआरजीएफ, तेरहवीं वित्त एवं चतुर्थ वित्त आयोग की नयी योजनाओं पर चर्चा की गयी। बैठक में पूर्व में चयनित योजनाओं की भी समीक्षा की गयी। प्रखंड प्रमुख ने प्रखंड क्षेत्र मे ंचल रहे शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, बिजली एवं पेयजल की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में बिजली विभाग के किसी भी नुमांइदे के शामिल नहीं होने से अद्यतन स्थिति पर चर्चा नहीं हो सकी जिसके कारण विभाग के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। इधर भीषण गर्मी को देखते हुए सदर प्रखंड के पंचायतों में पेयजल की दिक्कत न हो इसके देखते हुए तीन चापाकल मिस्त्री की तैनाती की गयी है। इन मिस्त्रियों को पंचायत भी आवंटित कर दिया गया है। कहीं से भी सूचना मिलने पर मिस्त्री वहां जाकर चापाकल की मरम्मती करेंगे जिसका खर्च सरकारी विभाग वहन करेगा। बैठक में प्रखंड प्रमुख के अलावे स्थानीय विधायक अभिराम शर्मा, उपप्रमुख, बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्दिकी,सीओ निरज कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, बीएओ, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ,मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी समेत कई पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी