शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को मिले प्रमाणपत्र

जागरण संवाददाता, अरवल स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित स्वरोजगार ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान

By Edited By: Publish:Mon, 27 Apr 2015 08:39 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2015 08:39 PM (IST)
शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को मिले प्रमाणपत्र

जागरण संवाददाता, अरवल

स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित स्वरोजगार ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को शिविर लगाकर 31 महिला प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संस्थान के निदेशक सुदर्शन प्रसाद ने किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आप लोगों को स्वरोजगार खड़ा करने के लिए 21 दिनों तक ड्रेस डिजाइनिंग का प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त कर आपलोग स्वरोजगार खड़ा कर सकती है। इस क्षेत्र में रोजगार के असिम संभावनाएं हैं। इस रोजगार से आपकी तथा परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। आपलोगों को सिलाई मशीन खरीदने के लिए बैंक के द्वारा आसानी से कर्ज भी मिल सकती है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं के उज्जवल भविष्य की सामना भी की। इस मौके पर लता कुमारी अभिजीत कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी