अवैध शराब व जुए पर पुलिस की खास नजर

जागरण संवाददाता, जहानाबाद दीपावली, छठ तथा मुहर्रम जैसे महत्वपूर्ण त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन का

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 01:04 AM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 01:04 AM (IST)
अवैध शराब व जुए पर पुलिस की खास नजर

जागरण संवाददाता, जहानाबाद

दीपावली, छठ तथा मुहर्रम जैसे महत्वपूर्ण त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन काफी गंभीर है। एक ओर जहां शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है वहीं अवैध शराब के धंधों को भी समाप्त करने में लगी है। इतना ही नहीं जुएरियों पर भी उसकी खास नजर है। एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह इस अभियान में तत्परता के साथ लगे हुये हैं। एसडीपीओ के नेतृत्व में अवैध शराब कारोबारियों पर हमले बोले जा रहे हैं।

पुलिस कार्यालय में बुधवार को पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए एसपी अनसुईया रणसिंह साहू ने बताया कि इस तीन महत्वपूर्ण पर्व को देखते हुए अवैध शराब कारोबारियों, जुआ अडडों तथा वांछित अपराध कर्मियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक दो सौ पच्चीस लीटर अवैध शराब की बरामदगी हुयी है जबकि कम से कम अस्सी क्विंटल जावा महुआ को नष्ट किया गया है। इतना ही नहीं पचास से अधिक शराब भट्ठियों को भी ध्वस्त कर दिया गया है। एसपी ने यह भी जानकारी दी कि सभी थानाध्यक्षों को इस पर तत्परता से काम किये जाने का निर्देश दिया गया है। एसपी के अनुसार स्थानीय मलहचक मुहल्ले से जुआ खेलते चार जुआरियों को पकड़ा गया है। वहां से शराब की बोतलें, तास के पत्ते तथा तीस हजार चार सौ अस्सी रुपये की बरामदगी भी हुयी है। एसपी ने बताया कि पकड़े गये लोगों में से एक ऐसा लड़का भी पकड़ा गया है जो जुआ खेलने के लिए घर से एक लाख रुपये लेकर निकला था। जिसमें से पचहतर हजार रुपये हार चुका था। उन्होंने यह भी बताया कि गणेश नामक व्यक्ति के घर में जुआ खेले जा रहे थे। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी