कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव

जेएनएन,अरवल : प्रथम चरण के पैक्स चुनाव कलेर व अरवल प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 01:06 AM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 01:06 AM (IST)
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव

जेएनएन,अरवल : प्रथम चरण के पैक्स चुनाव कलेर व अरवल प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ। दोनों प्रखंडों के 61 मतदान केन्द्रों पर साठ फीसद मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान निर्धारित समय पर प्रारंभ हुआ। कलेर प्रखंड के सोहसा एवं इसमाइलपुर मतदान केन्द्र पर अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियों के बीच हल्की झड़प की सूचना मिली है। सोहसा मतदान केन्द्र पर जाने के क्रम में बीडीओ राजीव रंजन कुमार की गाड़ी पर हुआ । पथराव में वे जख्मी हो गये। इस दौरान गाड़ी के शीशे भी तोड डाले। सूचना मिलते हीं जिलाधिकारी कुंवर जंगबहादुर एवं पुलिस अधीक्षक चंद्रिका प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान असामाजिक तत्व भाग खड़े हुये । अरवल प्रखंड के चौबीस मतदान केन्द्रों पर भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने की जानकारी देते हुए विधि व्यवस्था कोषांग के प्रभारी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कुल साठ फीसद मतदाताओं द्वारा वोट डाले गये। वहीं कलेर के वरीय प्रभार पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि सैंतीस मतदान केन्द्रों पर साठ फीसद मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। कलेर के पंद्रह तथा अरवल के ग्यारह पैक्सों के लिए चुनाव कराया जा रहा था। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम, एसपी सहित सभी वरीय पदाधिकारी मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते देखे गये। एसपी द्वारा मोटरसायकिल सवार सशस्त्रों बलों को भी तैनात किया गया था। सशस्त्र बल के जबान मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते हुए लागों को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे थे। मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही उत्साहित मतदाता मतदान केन्द्रों पर कतारबद्ध होकर खड़े हो गये। यह सिलसिला अंतिम समय अपराहन तीन बजे तक रहा। प्रभारी डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद ने बताया कि दोनो ंप्रखंडों में मतगणना बुधवार को कराया जायेगा। कलेर के लिए शिवदेनी साव महाविद्यालय एवं अरवल के लिए गोदानी सिंह कालेज को मतगणना केन्द्र बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी