बारह अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र

जागरण संवाददाता, अरवल उमैराबाद उच्च विद्यालय में प्रखंड शिक्षक नियोजन के लिए लगाये गये कैम्प में श

By Edited By: Publish:Sun, 19 Oct 2014 01:04 AM (IST) Updated:Sun, 19 Oct 2014 01:04 AM (IST)
बारह अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र

जागरण संवाददाता, अरवल

उमैराबाद उच्च विद्यालय में प्रखंड शिक्षक नियोजन के लिए लगाये गये कैम्प में शनिवार को बारह शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया। डीईओ रीना कुमारी ने बताया कि वर्ग एक से पांच तक के शिक्षकों के नियोजन के लिए कैम्प लगाया गया था। कलेर प्रखंड के छेयालीस रिक्त पद के लिए एक भी अभ्यर्थी नहीं पहुंचे जबकि कुर्था प्रखंड के चौहतर पदों के विरुद्ध दो अभ्यर्थियों का नियोजन किाय गया। अरवल प्रखंड के पचपन पद के लिए दो अभ्यर्थी, वंशी के सोलह पद के लिए एक,करपी के एक सौ नौ रिक्त पदों के लिए सात नियोजन पत्र दिया गया। पांचों प्रखंड के दो सौ रिक्त पदों के लिए मात्र बारह शिक्षक अभ्यर्थियो का चयन करते हुए नियोजन पत्र दिया गया। एक सौ बेरासी पद रिक्त रह गये।

chat bot
आपका साथी