आज स्वमूल्यांकन टेस्ट में भाग लेंगे 85 हजार छात्र

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 10:42 PM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 10:42 PM (IST)
आज स्वमूल्यांकन टेस्ट में भाग लेंगे 85 हजार छात्र

जागरण संवाददाता, जहानाबाद

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार 22 सितम्बर को जिले के नौ सौ सरकारी विद्यालयों में तीन, पांच तथा सात कक्षे में पढ़ने वाले 85000 छात्र-छात्राओं का स्वमूल्यांकन टेस्ट होगा। इसका उद्देश्य यह है कि इन वर्गो में पढ़ने वाले छात्रों का शिक्षा स्तर क्या है। उनके विकास के लिए प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों तथा अभिभावकों में जागरुकता लाना है। इस मीडिलाइन टेस्ट को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए सभी प्रखंडों में नोडल पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ओपी शुक्ला ने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रौशन आरा को जहानाबाद,उपेन्द्र कुमार सिंह को रतनी फरीदपुर,ओम प्रकाश सिंह को हुलासगंज, योगेश कुमार को मोदनगंज,असगर अली खान को घोसी, अरबिंद कुमार को काको तथा अमरेन्द्र कुमार पांडेय को मखदुमपुर का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सभी प्रखंडों में बिहार शिक्षा परियोजना एक एक पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। डीईओ ने बताया कि टेस्ट के संचालन के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी तथा सीआरसीसी के साथ हीं प्रधानाध्यापकों तथा मूल्यांकनकत्र्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है। संबंधित विद्यालयों को आवश्यकता अनुसार शील बंद पैकेट में प्रश्न पत्र भी उपलब्ध करा दिये गये हैं। पूरे जिले के प्रश्न पत्रों का मूल्यांकन कम्प्यूटराईज्ड होगी। डीईओ ने बताया कि रविवार को राज्य स्तरीय कार्यालय से आये कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभात कुमार पंकज की उपस्थिति में मूल्यांकन के पूर्व तैयारी की समीक्षा की गयी। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को बच्चों की मूल्यांकन की संपूर्ण प्रक्रिया में विशेष रुप से सजग रहने को कहा ताकि बच्चों की वास्तविक उपलब्धि का आकलन किया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि संपूर्ण मूल्यांकन व्यवस्था इस प्रकार आयोजित की गयी है ताकि किसी भी प्रकार की भूल तथा लापरवाही का अंदाजा सहज ढंग से लगाया जा सके।

chat bot
आपका साथी