चप्पे चप्पे पर रहेगी पैनी नजर

By Edited By: Publish:Sat, 20 Sep 2014 08:31 AM (IST) Updated:Sat, 20 Sep 2014 08:31 AM (IST)
चप्पे चप्पे पर रहेगी पैनी नजर

जागरण संवाददाता, जहानाबाद

दुर्गा पूजा एवं बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क दिख रहा है। इन पर्वो के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिलाधिकारी आदित्य कुमार दास एवं पुलिस अधीक्षक अनुसूईया रणसिंह साहू ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है। पदाधिकारी द्वय ने विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर दशहरा पर्व के अवसर पर जिले के 49 स्थलों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति का आदेश निर्गत किया है। उन्होंने बताया कि अपर समाहत्र्ता ज्ञान शंकर दास के नेतृत्व में तीन शिफ्टों में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त नगर के चार स्थानों गौरक्षणी, ठाकुरबाड़ी,मलहचक एवं अरवल मोड़ पर आमजनों की सुविधा को लेकर सूचना कक्ष कार्यरत रहेगा जबकि एक अक्टूबर से चार अक्टूबर तक जाफरगंज,इदगाह,कोर्ट, बाजार, राजाबाजार,इरकी तथा अन्य प्रमुख स्थानों पर सघन गश्ती दलों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। यह व्यवस्था एक अक्टूबर से चार अक्टूबर मूर्ति विसर्जन तक जारी रहेगा। प्रत्येक थाना क्षेत्र में बनने वाली प्रतिमाओं एवं उससे संबंधित जुलूस के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर अनुज्ञप्ति निर्गत करने का आदेश अनुमंडल पदाधिकारी तथा एसडीपीओ को दिया गया है। इधर बकरीद के अवसर पर भी विधि व्यवस्था संधारण को लेकर 26 स्थलों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इस अवसर पर रविन्द्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जिला नियंत्रण कक्ष दो दिनों के लिए कार्यरत रहेगा।

chat bot
आपका साथी