राशन किरासन में धांधली के खिलाफ प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 01:06 AM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 01:06 AM (IST)
राशन किरासन में धांधली के खिलाफ प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जहानाबाद : राशन किरासन के वितरण में धांधली, गरीबों का एपीएल,बीपीएल कार्ड से नाम गायब रहने, खाद्य पदार्थो के वितरण से उन्हें वंचित किये जाने तथा कमिशनखोरी बंद किये जाने की मांग को लेकर बुधवार को भाकपा माले लिबरेशन की ओर से मोदनगंज प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया। इस अवसर पर आयोजित सभा की अध्यक्षता पार्टी के जिला कमेटी सदस्य जगदीश पासवान ने की। सभा को संबोधित करते हुए मोदगनंज के एरिया सचिव अरुण बिंद, नरेश बिंद, सुरेन्द्र बिंद तथा अभय पासवान ने कहा कि इसके पहले भी जब मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार सत्ता में थे तो उन्होंने मजदूर किसानों को ठगने का काम किया था। जब मजदूर किसान जागरुक हुये तो गेम खेलकर जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया गया। मांझी सरकार जब सता में आयी तो गरीबों को उनसे ढेर सारी उम्मीदें जगी थी लेकिन उन्होंने गरीबों की उम्मीद पर पानी फेर दिया। मांझी सरकार भी अमिरों, पूंजीपतियों तथा माफियाओं के सुर में सुर मिलाकर चल रही है।नेताओं ने कहा कि मांझी सरकार में भी सबसे ज्यादा दलित, महादलित, पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा वर्ग के लोग समस्याओं के मकड़जाल में फंसे हुये हैं। राशन किरासन में धांधली के साथ ही एपीएल बीपीएल से गरीबों का नाम काटकर अमीरों का नाम जोड़ा जा रहा है। उनलोगों ने कहा कि माले किसी भी हालत में इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और अपने हक हकूक के लिए जोरदार आदोलन चलायेगा।

chat bot
आपका साथी