विकास के प्रति रुचि जिलेवासियों के लिए शुभ संकेत

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 01:06 AM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 01:06 AM (IST)
विकास के प्रति रुचि जिलेवासियों के लिए शुभ संकेत

जागरण संवाददाता, अरवल

जिला सृजन दिवस के उद्घाटन अवसर पर बुधवार को यहां पहुंचे विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि यहां के लोगों की विकास के प्रति रुची बढ़ी है। यही कारण है कि यह जिला तेजी से हर क्षेत्र में आगे बढ़ता जा रहा है। यहां के लोगों में सामाजिक चेतना जागृत की थी जो गरीबी को दूर करने का एक मात्र रास्ता है। लोग शिक्षा की ओर आगे बढ़ रहे हैं। यह आगे की पीढ़ी के लिए शुभ संकेत है ।

स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में सृजन दिवस के अवसर पर उपस्थित जिलेवासियों को संबोधित करते हुए सभापति ने कहा कि कभी यह जिला उग्रवादी घटनाओं के कारण बदनाम रहा हो लेकिन आज यहां के लोग आपसी प्रेम और भाईचारे का मिशाल कायम कर रहे हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से जिले के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की और कहा कि मैं भी यहां के विकास के लिए हर समय तत्पर रहूंगा। उन्होंने बड़े ही भावुक अंदाज में कहा कि यहां के लोगों का जो उन्हें स्नेह और प्यार मिला है उसे वे कभी भूल नहीं सकते हैं। यहां के लोगों के बदौलत हीं मुझे इस शिखर पर पहुंचने का मौका मिला है। आप की सेवा का जो अवसर मिला है उसे मैं बेकार नहीं जाने दूंगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में तेजी लाने में कुछ परेशानियां भी होती है। जब इस जिले के प्रभारी मंत्री जर्नादन सिंह सिग्रीवाल हुआ करते थे तो बीस सूत्री की बैठक भी समय पर हुआ करता था। इसके कारण विकास कार्यो के कार्यान्वयन में दबाव बनता था। उन्होंने जिला प्रशासन से अगला स्थापना दिवस समारोह टाउन हाल में मनाने को कहा ताकि इसमें शामिल होने वाले लोगों को धूप तथा बरसात से बचाया जा सके। उन्होंने टाउन हाल के आधुनिकीकरण में सहयोग का भरोसा भी दिया। विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा ने कहा कि दिलों को जोड़कर हीं विकास किया जा सकता है। स्थानीय विधायक चितरंजन कुमार ने क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए किये जा रहे कार्यो की चर्चा की तथा कहा कि इस जिले के लोगों को जब भी उनसे जरुरत पड़ेगी वे सहयोग में पीछे नहीं रहेंगे। आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए जिलाधिकारी कुंवर जंगबहादुर ने कहा कि वे जब से इस जिले में आये हैं लोगों में विकास के प्रति काफी उत्सुकता देख रहे हैं। यहां के अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई के प्रति काफी संवेदनशील दिख रहे हैं। पुलिस अधीक्षक डा. परवेज अख्तर ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों को पहले अपने आप ठीक होने की जरुरत है। यदि वे ठीक हो जायेंगे तो पुरा समाज ठीक हो जायेगा। उन्होंने कहा कि वे जबसे यहां आये हैं अधिकांश मामले आपसी विवाद से संबंधित आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से स्वार्थ, लोभ तथा क्रोध का परित्याग करने का अपील करते हुए कहा कि यदि अपने अंदर से उसे दूर करेंगे तो समाज का विकास होगा। जब समाज में बदलाव आयेगा तो जिला भी विकास करेगा। इस अवसर पर अपर समाहत्र्ता राजकिशोर प्रसाद, उपविकास आयुक्त रंजन कुमार सिन्हा, एसडीओ सत्येन्द्र कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी महफूज आलम, डीआरडीए निदेशक ऋचा कमल, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, पूर्व जिप अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव,पूर्व नप अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह यादव, जदयू के प्रदेश नेता जितेन्द्र पटेल, राम किशोर वर्मा आदि लोग भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी