गंडक नदी के कटाव से बढ़ी दियारावासियों की ¨चता

गोपालगंज। गंडक नदी मे जलजलस्तर बढ़ने के साथ ही दियारा इलाके में कटाव तेज हो गया है। जिससे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Jul 2017 03:02 AM (IST) Updated:Fri, 07 Jul 2017 03:02 AM (IST)
गंडक नदी के कटाव से बढ़ी दियारावासियों की ¨चता
गंडक नदी के कटाव से बढ़ी दियारावासियों की ¨चता

गोपालगंज। गंडक नदी मे जलजलस्तर बढ़ने के साथ ही दियारा इलाके में कटाव तेज हो गया है। जिससे इस इलाके के ग्रामीणों की ¨चता बढ़ने लगी है। हालांकि पिछले कई वर्षों से बाढ़ और कटाव की त्रासदी झेल रहे आधा दर्जन से अधिक पंचायतवासियों को उम्मीद थी कि कटाव रोधी कार्य शुरू होने से शायद अब उन्हें कटाव की त्रासदी से मुक्ति मिल जाएगी। लेकिन जलस्तर बढ़ने के साथ ही गंडक नदी में कटाव में आई तेजी को देखते हुए दियारा के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त होने लगा है। मानसून के सक्रिय होने से पहले ही जिस तेजी से गंडक नदी का कटाव हो रहा है। उससे दियारा के कई गांवों में संकट बढ़ने लगा है। इस बीच नदी का जलस्तर बढ़ने तथा कटाव होने को देखते हुए बांध निर्माण तथा कटाव रोधी कार्य को भी फिलहाल निर्माण एजेंसी ने रोक दिया है।

गंडक नदी किनारे आधा दर्जन से अधिक पंचायतों में पांच दर्जन से अधिक गांव और टोले हैं। प्रति वर्ष गंडक नदी इस इलाके में तबाही मचाती है। नदी में आने वाले बाढ़ से प्रति वर्ष इस क्षेत्र की बड़ी आबादी प्रभावित होती रही है। नदी के कटाव से आधा दर्जन से अधिक गांव तथा सैकड़ों एकड़ खेत भी नदी में विलीन हो चुकी है। हालांकि दियारावासी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए नदी पर उत्तर प्रदेश के अहिरौली दान से लेकर मंगलपुर तक बांध बनाने के साथ ही पायलट चैनल के निर्माण तथा कटाव रोधी कार्य की सरकार ने इस बार स्वीकृति दी। राशि आवंटन के साथ ही मई के महीने में कार्य की शुरुआत भी कर दी गई। लेकिन नदी का जलस्तर बढ़ जाने से संवेदक द्वारा कार्य फिलहाल रोक दिया गया है। इस बीच नदी में कटाव तेज हो जाने से भसही ,विशम्भरपुर ,कालामटिहिनिया तथा तिवारी टोला आदि गांव के लोगों को चिंता सताने लगी है।

chat bot
आपका साथी