जलजमाव से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को हुई परेशानी

लगातार हो रही बारिश के कारण ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर तक आने-जाने वाले प्रमुख पथों पर जल जमाव के कारण यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Sep 2019 04:00 PM (IST) Updated:Sun, 29 Sep 2019 04:00 PM (IST)
जलजमाव से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को हुई परेशानी
जलजमाव से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को हुई परेशानी

गोपालगंज : लगातार हो रही बारिश के कारण ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर तक आने-जाने वाले प्रमुख पथों पर जल जमाव के कारण यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। श्रद्धालुओं को सड़क पर जमा पानी को पार कर मंदिर की ओर जाने को विवश होना पड़ा।

रविवार को शारदीय नवरात्र के पहले दिन जब भक्त मंदिर आने के लिए थावे पहुंचे तो सड़कों पर जलजमाव ने उनका स्वागत किया। मंदिर तक पहुंचने वाली सभी सड़कों पर जलजमाव होने के कारण भक्तों की मुसीबत और बढ़ गई। थावे स्टेशन से मुख्य बाजार तक आने वाली सड़क पर घुटना भर पानी भरे होने के कारण इस इलाके से पैदल निकलना भी मुश्किल दिखा।

विदित हो कि थावे बस स्टैंड से बाजार में जाने वाली मुख्य सड़क पर जलजमाव से काफी परेशानी बढ़ गई है। इसलिए शारदीय नवरात्र में पूजा-अर्चना करने आ रहे श्रद्धालुओं को जलजमाव मार्गो से ही गुजरकर मंदिर आना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी