सासामुसा, कररिया व छठिवां पंचायत ओडीएफ घोषित

गुरुवार जिले में चल रहे स्वच्छता अभियान के लिए विशेष दिन बन गया। गुरुवार को जिले के कुचायकोट प्रखंड की सासामुसा, फुलवरिया प्रखंड की कररिया तथा विजयीपुर प्रखंड की छठिवां जगदीशपुर पंचायत को खुले में शौच मुक्त पंचायत घोषित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 09:13 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 09:13 PM (IST)
सासामुसा, कररिया व छठिवां पंचायत ओडीएफ घोषित
सासामुसा, कररिया व छठिवां पंचायत ओडीएफ घोषित

गोपालगंज। गुरुवार जिले में चल रहे स्वच्छता अभियान के लिए विशेष दिन बन गया। गुरुवार को जिले के कुचायकोट प्रखंड की सासामुसा, फुलवरिया प्रखंड की कररिया तथा विजयीपुर प्रखंड की छठिवां जगदीशपुर पंचायत को खुले में शौच मुक्त पंचायत घोषित किया गया। इस मौके पर तीनों पंचायतों में समारोह आयोजित कर जनप्रतिनिधियों, कर्मियों तथा शौचालय निर्माण कार्य में विशेष योगदान देने वाले ग्रामीणों को सम्मानित किया गया। कुचायकोट के सासामुसा पंचायत में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि आने वाला समय समाज में परिवर्तन का है। यह परिवर्तन बंदूक से नहीं व्यवहार और विचार में परिवर्तन से होगा। व्यवहार और विचार का परिवर्तन इतना आसान नहीं है, पर सतत प्रयास से इसे संभव बनाना होगा। उन्होंने कहा कि शौचालय का निर्माण करा लेना आसान है। लेकिन व्यवहार में परिवर्तन कर उसका प्रयोग करना बेहद मुश्किल है। शौचालय का व्यवहार में लाने के लिए लोगों को जागरूक करने की जरुरत है। अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक राशिद जमा ने कहा कि सासामुसा पंचायत के तमाम लोग बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपने व्यवहार में परिवर्तन लाकर इस पंचायत को खुले से शौच से मुक्त घोषित करने में अपना सहयोग दिया है । डीडीसी दयानंद मिश्र ने कहा इस पंचायत को ओडीएफ होने में यहां के लोगों के व्यवहार परिवर्तन के लिए स्थानीय प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि और स्वच्छता कर्मी बधाई के पात्र हैं । कार्यक्रम को पूर्व सांसद काली प्रसाद पाण्डेय, बीडीओ दीपचंद जोशी, बीइओ हरेंद्र दुबे, को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी बबन मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया । इस मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष श्रीकांत ¨सह, प्रमुखपति अखिलेश ¨सह, मुखिया धर्मेंद्र मिश्र, अखिलेश शाही, रामेश्वर यादव, भुपेंद्र चौबे, बब्ली खातून, सरस्वती देवी, आशिक़ अली ¨चटु ¨सह, रजनीश कुमार मिश्र, शशिकांत शुक्ला सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ विजयीपुर प्रखंड मे छठिवां जगदीशपुर पंचायत खुले को भी में शौच मुक्त घोषित हो गया। इस मौके पर आयोजि समारोह में बीडीओ अंजू कुमारी, मुखिया ¨बदा देवी, डीआरडीए के निदेशक जनार्दन ¨सह ,पीजीआरओ हथुआ अभयेन्द्र ¨सह , पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि संजय साह ,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सरोज कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। गुरुवार को फुलवरिया प्रखंड की कररिया उर्फ बहरी पंचायत को भी खुले में शौच मुक्त पंचायत घोषित किया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह में विधायक रामसेवक ¨सह ने जनप्रतिनिधियों, कर्मियों तथा ग्रामीणों को सम्मानित किया। समरोह में मुखिया शीला देवी, अरुण कुमार राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा राम, जिला पार्षद राजकुमार ¨सह, उप मुखिया प्रभुनाथ ¨सह, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी देवानंद ¨सह, प्रखंड समन्वयक वीरेंद्र यादव, सरपंच बादशाह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी