स्वास्थ्य महकमे ने जिले में खोले चार नए आइसोलेशन वार्ड

कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए होटलों में तीन आइसोलेंशन सेंटर खोले गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 06:11 AM (IST)
स्वास्थ्य महकमे ने जिले में  खोले चार नए आइसोलेशन वार्ड
स्वास्थ्य महकमे ने जिले में खोले चार नए आइसोलेशन वार्ड

फोटो फाइल : 30 जीपीएल 3

- होटलों में खोले गए तीन आइसोलेशन वार्ड को किया जाएगा बंद

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा ने चार नए आइसोलेशन वार्ड खोलने की पहल की है। इस पहल के तहत हथुआ, थावे व मांझा में आइसोलेशन वार्ड मंगलवार को खोल दिया गया। बुधवार को झझवा में भी आइसालेशन वार्ड खोल दिया जाएगा। हालांकि इस बीच सरकार के निर्देश पर शहर के तीन होटलों में खोले गए आइसोलेशन वार्ड को बंद करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सात जुलाई तक होटलों में खोले गए तीन आइसोलेशन वार्ड बंद कर दिया जाएगा।

कोरोना महामारी के बीच सरकारी अस्पतालों में जगह कम होने को देखते हुए सरकार के निर्देश के बाद शहर के तीन होटल में आइसोलेशन वार्ड खोल कर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसी बीच सरकार ने होटलों में खोले गए आइसोलेशन वार्ड को बंद कर सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड खोलने का निर्देश दिया। इस निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग के हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल, थावे पीएचसी व झंझवा पीएचसी तथा बैकुंठपुर पीएचसी में आइसोलेशन वार्ड खोलने का प्रस्ताव विभाग को भेजा। विभाग से अनुमति मिलने के बाद मंगलवार को थावे, हथुआ व झंझवा पीएचसी में आइसोलेशन वार्ड खोल दिया गया। बैकुंठपुर पीएचसी में बुधवार से आइसोलेशन वार्ड चालू हो जाएगा। सिविल सर्जन डॉ .टीएन सिंह ने बताया कि विभाग से अनुमति मिलने के बाद चार नए आइसोलेशन वार्ड खोल दिए गए हैं। इसके साथ ही तीन होटलों में खोले गए आइसोलेशन वार्ड को सात जुलाई तक बंद कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी