चार दिन में वितरित करें टेक होम राशन

गोपालगंज। बाल विकास परियोजना के कार्य की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी राहुल कुमार ने चार ि

By Edited By: Publish:Mon, 23 Nov 2015 06:19 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2015 06:19 PM (IST)
चार दिन में वितरित करें टेक होम राशन

गोपालगंज। बाल विकास परियोजना के कार्य की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी राहुल कुमार ने चार दिनों के अंदर टेक होम राशन का वितरण कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। विभाग के कार्य की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विभाग के कार्यो की बिन्दु वार समीक्षा की।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कई क्षेत्रों में नवम्बर माह के दौरान टेक होम राशन का वितरण नहीं हो सका है। उन्होंने इस कार्य में सुस्ती नहीं बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य को हर हाल में 27 नवम्बर तक पूर्ण कर लिया जाय। बैठक के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भूमि की उपलब्धता की स्थिति की भी जिलाधिकारी ने समीक्षा की। साथ ही सभी सेविका, सहायिका तथा पर्यवेक्षिका का मोबाइल नंबर चौबीस घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने पाया कि कई परियोजना में सेविका तथा सहायिका का पद रिक्त है। प्रत्येक परियोजना के हिसाब से रिक्ति की सूची जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर तलब किय। जिलाधिकारी ने कहा कि बाल विकास परियोजना के द्वारा संचालित योजनाओं में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के अलावा सभी सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी