बीज के लिए किसानों ने किया हंगामा

गोपालगंज। रबी अभियान के तहत अभी तक बीज का वितरण शुरू नहीं किये जाने से आक्रोशित किसान

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 05:30 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 05:30 PM (IST)
बीज के लिए किसानों ने किया हंगामा

गोपालगंज। रबी अभियान के तहत अभी तक बीज का वितरण शुरू नहीं किये जाने से आक्रोशित किसानों ने गुरुवार को प्रखंड कृषि कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। किसान बीज वितरण करने की मांग कर रहे थे। हालांकि बाद में पहुंचे प्रखंड कृषि पदाधिकारी जगदीश कुमार ने एक दो दिन के अंदर बीज वितरण शुरू करने का आश्वासन देकर किसानों को शांत कराया। बताया जाता है कि रबी अभियान के तहत 25 नवंबर से बीज का वितरण करने की घोषणा की गयी थी। गुरुवार को काफी संख्या में किसान बीज के लिए प्रखंड कृषि कार्यालय पहुंच गए। लेकिन बीज का वितरण नहीं किया गया। जिससे आक्रोशित किसान हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि बीज वितरित करने की घोषणा करने के बाद भी कृषि विभाग बीज का वितरण नहीं कर रहा है। वे बीज का वितरण करने की मांग कर रहे थे। हालांकि बाद में पहुंचे प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने एक दो दिन के अंदर बीज का वितरण शुरू करने का आश्वासन देकर किसानों को शांत कराया।

chat bot
आपका साथी