आपदा से बचाव को प्रशिक्षित हुए शिक्षक

गोपालगंज। मुख्यमंत्री सुरक्षा योजना के तहत मंगलवार को बीआरसी के सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 03:03 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 03:03 AM (IST)
आपदा से बचाव को प्रशिक्षित हुए शिक्षक

गोपालगंज। मुख्यमंत्री सुरक्षा योजना के तहत मंगलवार को बीआरसी के सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को आपदा से बचाव के लिए विधिवत प्रशिक्षित किया गया। सीओ सह प्रभारी बीइओ अरूण कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को भूकंप के अलावा अगलगी व बाढ़ आदि से बचाव के तौर तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान आगामी चार जुलाई को प्रत्येक विद्यालय में सुरक्षा जागरूकता दिवस मनाने को लेकर निर्देश दिया गया। साथ ही एक से पंद्रह जुलाई तक विद्यालयों में सुरक्षा जागरूकता पखवारा मनाने की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रवि कुमार वर्मा, संजय श्रीवास्तव, समीर रंजन, शैलेंद्र कुमार मधूकर सहित साधनसेवी, संकुल समन्वयक एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी