शिक्षकों ने सरकार पर साधा निशाना

गोपालगंज। जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में रविवार को टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 03:07 AM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 03:07 AM (IST)
शिक्षकों ने सरकार पर साधा निशाना
शिक्षकों ने सरकार पर साधा निशाना

गोपालगंज। जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में रविवार को टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ बैठक में शिक्षकों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। बैठक के दौरान शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तृत विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष राद्यवेंद्र मिश्र ने कहा कि नियोजित शिक्षक अपने दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वहन कर रहे हैं। लेकिन सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार समान काम के लिए शिक्षकों को समान देने से सरकार कतरा रही है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर विभाग की नियमावली का पालन नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि समय पर शिक्षकों का वेतन व एरियर भुगतान नही होने से शिक्षकों में काफी आक्रोश है। बैठक के दौरान शिक्षकों ने आरोप लगाया कि जुलाई से नवंबर माह तक का एरियर भुगतान अभी तक विभाग द्वारा नही किया गया। बैठक में उर्दू शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान तत्काल करने की मांग की गई। बैठक में संघ के उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, प्रवक्ता उमाशंकर बैठा, अमलेश कुमार गुप्ता, कुल भुषण कुमार, अतुल चौबे, सोनू अली, दीपक कुमार व अम्बुज सिन्हा सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी