एक्सप्रेस ट्रेन के लिए आंदोलन करेंगे छात्र

गोपालगंज। थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर प्रतिदिन एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग को लेकर अब छात्र रे

By Edited By: Publish:Mon, 08 Aug 2016 03:04 AM (IST) Updated:Mon, 08 Aug 2016 03:04 AM (IST)
एक्सप्रेस ट्रेन के लिए आंदोलन करेंगे छात्र

गोपालगंज। थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर प्रतिदिन एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग को लेकर अब छात्र रेलवे प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे। छात्र नेता सचिन सिंह की अध्यक्षता में हुई छात्रों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि थावे-कप्तानगंज रेलखंड का बड़ी लाइन में आमान परिवर्तन के चार साल बीत गए हैं। लेकिन अभी तक इस रेलखंड पर प्रतिदिन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन नहीं किया जा रहा है। पर्व त्योहारों पर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनें चला कर रेलवे इस रूट पर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का कोरम पूरा कर रहा है। प्रतिदिन एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलने से यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के काफी संख्या में छात्र दूसरे प्रांत में जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं। इसे साथ ही व्यवसायिक और इलाज के लिए भी काफी संख्या में लोगों को बाहर जाना पड़ता है। लेकिन इस रेलखंड पर लंबी दूरी की प्रतिदिन एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं चलने से लोगों को गोरखपुर या सिवान जाकर ट्रेनें पकड़नी पड़ती है। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन से कई बार इस रेलखंड पर नियमित एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की मांग की गयी।कहा कि अब अगर शीघ्र प्रतिदिन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं होता तो रेलवे प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा। बैठक में काफी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी