भोरे में 248 तक पहुंची कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या

प्रखंड में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। जिससे भोरे में सामुदायिक संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। मंगलवार को एक बार फिर भोरे में छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 05:39 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 05:39 PM (IST)
भोरे में 248 तक पहुंची कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या
भोरे में 248 तक पहुंची कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या

संवाद सूत्र, भोरे: प्रखंड में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। जिससे भोरे में सामुदायिक संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। मंगलवार को एक बार फिर भोरे में छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जिसमें एक महिला भी शामिल हैं। इसके साथ ही भोरे में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 248 हो गई है। बताया जाता है कि सोमवार को भोरे रेफरल अस्पताल परिसर में कैंप लगाकर एंटी जेन रैपिड टेस्ट किट के माध्यम से कुल 223 लोगों की जांच की गई। मंगलवार को जांच रिपोर्ट में छह लोग पॉजिटिव मिले। . जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें बेलवा दुबे गांव का एक युवक, कुशहा के चार लोग और पांडेय जिगना गांव की एक महिला शामिल हैं। भोरे रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खाबर इमाम ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को इलाज के लिए हथुआ स्थित कोविड अस्पताल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी