बगैर अनुमति रामनवमी जुलूस निकालने पर होगी कार्रवाई

रामनवमी को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 07:08 PM (IST)
बगैर अनुमति रामनवमी जुलूस निकालने पर होगी कार्रवाई
बगैर अनुमति रामनवमी जुलूस निकालने पर होगी कार्रवाई

गोपालगंज। रामनवमी को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पर्व के दौरान पूरे जिले में कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश जारी किया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि रामनवमी के दौरान पूरे जिले में चिन्हित किए गए स्थानों पर दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ ही जवानों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रामनवमी का जुलूस निकालने के लिए बकायदा अनुमति लेनी होगी। बगैर अनुमति प्राप्त किए जुलूस निकालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जुलूस की अनुमति किसी भी एक व्यक्ति के नाम से नहीं मिलेगी। जुलूस का लाइसेंस 25 से 30 लोगों को सामूहिक रूप से शर्त के साथ दिया जाएगा। यह अनुमति एसडीओ स्तर पर जारी किया जाएगा। बाइक से जुलूस निकालने पर प्रशासनिक स्तर पर अंकुश लगाया जाएगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी न अवैध शराब पर रोक के लिए उत्पाद विभाग तथा पुलिस को एक साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस मौके पर एसपी राशिद जमा ने कहा कि पर्व के दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच का अभियान चलाया जाएगा। बैठक में शांति समिति के सदस्यों से भी सुझाव लिया गया। साथ ही पूरे जिले में शांति बनाए रखने के लिए अपेक्षित सहयोग की अपील की गई। घंटों चली बैठक में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण इस साल रामनवमी के मौके पर जुलूस के दौरान किसी भी राजनीतिक दल के झंडा, बैनर व नारेबाजी पर रोक रहेगी। बैठक में एडीएम किशोर कुमार प्रसाद, उप विकास आयुक्त सज्जन आर, एसडीओ सदर वर्षा सिंह, एएसपी विनय तिवारी, नगर परिषद अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी के अलावा शांति समिति के सदस्य कांग्रेस के देवेंद्र पाण्डेय, भाकपा माले के विद्या सिंह, जिला पार्षद सराफत हुसैन तथा धनंजय यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी