छापामारी के शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

गोपालगंज। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस ने छापामारी कर शराब के साथ तीन अवैध धंध्

By Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 05:40 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 05:40 PM (IST)
छापामारी के शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

गोपालगंज। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस ने छापामारी कर शराब के साथ तीन अवैध धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि श्रीपुर ओपी स्थित शाहपुर बतरहां में अवैध रूप से शराब का धंधा चल रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापामारी कर 70 लीटर शराब के साथ इसी गांव के निवासी सुभाष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। अपनी कार्रवाई में पुलिस ने मजिरवां कला गांव में छापामारी कर चार सौ मिली लीटर की 102 बोतल शराब बरामद कर रघुनाथ प्रसाद तथा जगदंबा प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने गुरुवार को उन्हें जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी