जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कुचायकोट प्रखंड के तिवारी मटिहनिया गांव में जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 09:20 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 09:20 PM (IST)
जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गोपालगंज : कुचायकोट प्रखंड के तिवारी मटिहनिया गांव में जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा । नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीण विभागीय पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। ग्रामीणों का कहना था कि पांच साल पूर्व उनके गांव में प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना से पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था। लेकिन अभियंता व संवेदक की मिलीभगत से घटिया सड़क का निर्माण किया गया । जिस कारण यह सड़क निर्माण के कुछ ही दिनों के बाद जर्जर हो गई। जगह-जगह सड़क टूट गई है। जिस कारण ग्रामीणों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ रही है। दुर्घटना की आशंका बनी रहती है ग्रामीणों का कहना था कि यदि गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण किया गया होता सड़क नहीं टूटती। उन्होंने सड़क की दशा ठीक कराने की मांग किया। प्रदर्शन करने वालों में चंदन तिवारी ,सुधीर मिश्रा, डब्लू तिवारी, सुनैना देवी, कृष्णावती देवी, जयमाला देवी, महेशी लाल , लूंगी शर्मा, सुमित तिवारी, किस्मत मियां , बघेली महतो, हरेश महतो, किस्मत मियां, पुष्पेंद्र तिवारी, अखिलानंद तिवारी, नगीना शर्मा, रामेश्वर शर्मा, गोभी मियां, नगीना राम, रामू तिवारी, श्रीनिवास तिवारी, श्री तिवारी, उपेंद्र तिवारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी