गंडक नदी में नहाने गया बालक डूबा, मौत

मांझा थाना क्षेत्र के गौसिया गांव के समीप दाह संस्कार में शामिल होने गया एक बालक गंडक नदी में नहाने के दौरान पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों से इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Aug 2018 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 19 Aug 2018 06:35 PM (IST)
गंडक नदी में नहाने गया बालक डूबा, मौत
गंडक नदी में नहाने गया बालक डूबा, मौत

गोपालगंज। मांझा थाना क्षेत्र के गौसिया गांव के समीप दाह संस्कार में शामिल होने गया एक बालक गंडक नदी में नहाने के दौरान पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों से इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जाता है कि गौसिया गांव निवासी संतोष सहनी का सात वर्षीय पुत्र ग्रामीणों के साथ दाह संस्कार में शामिल होने गांव के पास से गुजर रही गंडक नदी के तटबंध पर गया था। बताया जाता है कि दाह संस्कार के बाद बालक ग्रामीणों के साथ नदी में नहाने लगा। इस दौरान नदी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी