सही आंकड़ों से ही सही विकास संभव

गोपालगंज। जिला परिषद सभागार में गुरुवार को एनएसएस का 74वां राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम क

By Edited By: Publish:Fri, 28 Oct 2016 02:49 AM (IST) Updated:Fri, 28 Oct 2016 02:49 AM (IST)
सही आंकड़ों से ही सही विकास संभव

गोपालगंज। जिला परिषद सभागार में गुरुवार को एनएसएस का 74वां राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय पटना के वरीय संयुक्त निदेशक उपेन्द्र कुमार दास ने कहा कि सही आंकड़ों से ही सही विकास संभव है। ऐसे में हमेशा सही आंकड़ों को ही एकत्र किया जाना चाहिए।

इसके पूर्व 74वें राज्य स्तर के इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सांख्यिकी निदेशालय के संयुक्त सचिव ने किया। उन्होंने उद्घाटन सत्र के दौरान कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का विषय वस्तु सर्विस सेक्टर है। इसके तहत व्यापार, विनिर्माण तथा विभिन्न सेवा से संबंधित उद्यमों का सर्वेक्षण किया जाना है। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने इस सर्वेक्षण के संबंध में विभिन्न अनुसूचियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सांख्यिकी निदेशालय के सहायक निदेशक ने इस मौके पर सभी प्रखंड से आए प्रखंड कृषि पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक तथा प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में उपयोग किए जाने वाले मोबाइल एप के तकनीकी पहलूओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को फसल कटनी प्रयोग में मोबाइल एप्स का प्रयोग करने के लिए अपने मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया। ताकि जिला स्तर पर तैनात नोडल पदाधिकारी मोबाइल नंबर को स्वीकृति दे सकें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सांख्यिकी पदाधिकारी ¨वदेश्वर राम के अलावा शिवहर, सुपौल, भोजपुर, बक्सर, वैशाली, अरवल, सिवान, मोतीहारी, कैमूर, छपरा तथा जहानाबाद के जिला सांख्यिकी पदाधिकारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी