युवाओं ने शुरू किया रोड नहीं तो वोट नहीं का अभियान

मांझा प्रखंड के सिकमी गांव को एनएच 28 को जोड़ने वाली जर्जर सड़क को ठीक करने को लेकर इस गांव के युवाओं ने अब सोशल मीडिया पर रोड़ नहीं तो वोट नहीं का अभियान शुरू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 04:25 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 04:25 PM (IST)
युवाओं ने शुरू किया रोड नहीं तो वोट नहीं का अभियान
युवाओं ने शुरू किया रोड नहीं तो वोट नहीं का अभियान

गोपालगंज। मांझा प्रखंड के सिकमी गांव को एनएच 28 को जोड़ने वाली जर्जर सड़क को ठीक करने को लेकर इस गांव के युवाओं ने अब सोशल मीडिया पर रोड़ नहीं तो वोट नहीं का अभियान शुरू किया है। इसके लिए इस गांव के युवाओं ने सड़क निर्माण समिति की गठन किया है। इस गांव के युवकों ने बताया कि उन्हें पूरे गांव वालों का साथ मिल रहा है । जब तक सड़क नहीं बन जाती है तब तक यह अभियान जारी रहेगा । सड़क नहीं बनी तो इस गांव के लोग वोट देंगे लेकिन नोटा बटन दबाएंगे। युवाओं ने बताया कि प्रत्येक चुनाव में सड़क बनवाने की बात जनप्रतिनिधि करते हैं। लेकिन चुनाव खत्म होते ही वे अपना वादा भूल जाते हैं। सिकमी गांव को एनएच-28 से जोड़ने वाली सड़क काफी खराब हो चुकी है। इस सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है । एनएच-28 के समीप सड़क काफी नीचे होने के कारण आए दिन हादसा होता रहता है। गांव के लोग इस रास्ते बाजार जाने से भी डरते हैं। सड़क बनवाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में बुजुर्ग, छात्र, युवा सभी अपने वाल पर पोस्ट कर सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए अगर शीघ्र पहल नही किया गया तो आंदोलन भी करेंगे। अभियान चलाने वालों में फिरोज अख्तर, शाहिद अली सहित काफी संख्या में इस गांव के युवक शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी